
फरीदाबाद के मानव रचना यूनिवर्सिटी में रविवार को जिला स्तरीय B-1 विभागीय परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें 397 पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 199 उम्मीदवार सफल हुए। 11 अगस्त को चयनित जवानों ने पुलिस लाइन सेक्टर-30 में परेड और हथियार संचालन की परीक्षा दी। मेरिट सूची के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाएगा, जहाँ वे पदोन्नति कोर्स पूरा करेंगे। परीक्षा संचालन के लिए डीजीपी हरियाणा कार्यालय ने विशेष समिति गठित की थी, जिसमें पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता (अध्यक्ष), डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल और एसपी RTC भोंडसी उपासना सदस्य के रूप में शामिल थे।