
फरीदाबाद में अपराध रोकथाम के निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संजय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास अवैध देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक, संजय बिहार के दरबंगा जिले के गांव सजवार का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की पंचशील कॉलोनी में रह रहा था। उसे एतमादपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामद हथियारों के आधार पर थाना पल्ला में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ये देसी कट्टा और कारतूस किसी अज्ञात व्यक्ति से 3,500 रुपये में नोएडा से खरीदे थे। आरोपी नशे का आदी है और उसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।