
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा AVTS टीम ने चंद घंटों में ही एक हत्या के मामले को हल कर दिया। पुलिस ने गांव कारना, पलवल निवासी प्रदीप की हत्या के आरोप में योगेश (25) और पवन (24) को गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, कुछ महीने पहले प्रदीप का झगड़ा पवन और उसके साथियों से हुआ था। 13 सितंबर को पवन और योगेश प्रदीप को पलवल जाने के लिए लाए और रास्ते में विवाद के दौरान हमला कर उसकी हत्या कर दी। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में तेज कार्रवाई कर न्याय दिलाने का प्रयास किया गया।