
फरीदाबाद पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। 8 सितम्बर की सुबह गाजीपुर रोड, डबुआ कॉलोनी में हुई गोलीकांड और मारपीट की घटना में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता आकाश बैंसला ने थाना डबुआ में दी शिकायत में कहा कि 8 सितम्बर को सुबह करीब 4:45 बजे जब वह घर पर सो रहा था, तभी कमल भडाना और 6-7 लोग जबरन घर में घुस आए। दरवाजा तोड़ने में असफल होने पर कमल ने खिड़की की जाली से उस पर दो फायर किए, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। शोर मचाने पर आरोपियों ने उसकी मां के सिर और पैरों में चोट पहुंचाई। इसके बाद थाना डबुआ में हत्या के प्रयास, मारपीट और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। टीम ने 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी कमल भडाना के भाई परविंदर भडाना, जितेंद्र भडाना (गांव पावटा मोहताबाद, हाल डबुआ कॉलोनी निवासी) और राशिद (मैनपुरी, यूपी, हाल संत नगर ओल्ड फरीदाबाद निवासी) को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया। जांच में सामने आया कि जेल में बंद कमल भडाना की शिकायतकर्ता से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने अपने भाइयों व साथियों के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से परविंदर और जितेंद्र को जेल भेज दिया गया जबकि राशिद को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मुख्य आरोपी कमल भडाना और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।