
फरीदाबाद के एसजीएम नगर में हुए घर में चोरी मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 को बड़ी सफलता मिली है। शिकायतकर्ता कुलदीप के घर से 16-17 सितम्बर की रात नकदी और गहने चोरी हो गए थे। पुलिस जांच के दौरान शिवम (21) निवासी नकलपुर को पकड़ा गया, जिसने चोरी का सामान खरीदा था। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, इस प्रकरण में चार अन्य चोर पहले ही गिरफ्त में आ चुके हैं।