
फरीदाबाद: साइबर थाना बल्लभगढ़ को दी गई शिकायत में आर्य नगर निवासी एक शख्स ने बताया कि उसे व्हाट्सएप पर घर बैठे कमाई करने का झांसा दिया गया। लिंक पर क्लिक करने के बाद वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा और छोटे-छोटे टास्क पूरे करने पर शुरुआती बार पैसे भी लौटाए गए। भरोसा होने पर उसने अधिक लाभ की उम्मीद में 2,19,100 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद रकम वापस नहीं मिली।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के नूरपुरा गांव के दो युवकों—18 वर्षीय साहिल और 19 वर्षीय सचिन—को पकड़ लिया। आरोप है कि सचिन का बैंक खाता ठगी में इस्तेमाल हुआ, जिसमें 50 हजार रुपये जमा हुए थे। सचिन 12वीं पास होकर जयपुर में वेटर का काम करता है, जबकि साहिल फिलहाल पढ़ाई कर रहा है।
दोनों को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।