
हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेश पर और पुलिस आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता व डीसीपी ट्रैफिक श्री जयवीर राठी के मार्गदर्शन में, फरीदाबाद पुलिस ने 5 से 14 सितम्बर 2025 तक सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान लेन ड्राइविंग, नॉइज़ पॉल्यूशन और नशे में ड्राइविंग जैसे उल्लंघनों पर सख्ती दिखाई गई।
इस ड्राइव में हाईवे-44 और अन्य संवेदनशील इलाकों पर चेकिंग अभियान चलाकर कुल 5081 चालान जारी किए गए। इनमें 4321 लेन ड्राइविंग, 220 नॉइज़ पॉल्यूशन और 540 ड्रंकन ड्राइविंग के मामले शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि सड़क पर अनुशासन बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम है।
डीसीपी जयवीर राठी ने जनता से अपील की कि सभी नागरिक नियमों का पालन करें और “Accident Free Faridabad” मुहिम को सफल बनाने में सहयोग दें। किसी भी ट्रैफिक समस्या या शिकायत के लिए लोग ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 0129-2267201, Dial-112 या फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपर्क कर सकते हैं।