
फरीदाबाद के गांव तिलपत में फायरिंग कर हत्या की कोशिश करने वाले आरोपी को अपराध शाखा AVTS की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 29 से 30 जुलाई की रात को शिकायतकर्ता ओम प्रकाश के घर के बाहर अचानक तीन युवकों ने हथियारों से फायरिंग की। आरोपियों ने ओम प्रकाश का नाम पुकारते हुए निशाना साधा और फिर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस ने जल्द ही कार्रवाई करते हुए नगंला एन्क्लेव पार्ट-2 के रहने वाले 25 वर्षीय प्रिंस को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता और नितिन रोहतकिया के बीच पहले से विवाद था। नितिन ने प्रिंस और विकाश को बुलाकर रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।
प्रिंस पर पहले भी मारपीट, छीना-झपटी, लूटपाट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित आठ मुकदमें दर्ज हैं। वह हाल ही में दिसंबर 2024 में जेल से जमानत पर बाहर आया था। आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है।