
क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में दिल्ली निवासी हर्ष (19) को तिकोना पार्क, सेक्टर-48 फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह हथियार उसने लक्कड़पुर निवासी अफरोज (22) से ₹9,000 में खरीदा था। इसके बाद टीम ने दबिश देकर अफरोज को सूरजकुंड गोलचक्कर से काबू किया।
दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।