
फरीदाबाद थाना सदर बल्लभगढ़ पुलिस ने मारपीट और धमकाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। मामला 15 अगस्त का है, जब दयालपुर निवासी अभिषेक ने बताया कि पटाखे बजाते दो युवकों को टोकने पर रात में कई लोग कार से आए और जुन्दैड़ा गांव के पास उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि झगड़े के दौरान आरोपी ने देशी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी योगेश (निवासी बढ़रौला, बल्लभगढ़) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि झगड़े की वजह पटाखों को लेकर हुई कहासुनी थी। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार और कट्टा बरामद कर लिया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।