
फरीदाबाद: झगड़े और तलवार से हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। अपराध शाखा सेक्टर-65 ने आदर्श नगर थाना क्षेत्र से राजीव कॉलोनी निवासी रामबीर को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता धारा सिंह (निवासी यादव कॉलोनी, बल्लभगढ़) ने बताया कि 10 सितंबर को उनका बेटा लक्ष्मण जब सेक्टर-60 स्थित अपने मकान पर पहुंचा तो कुछ लोग कार और बाइक पर आए और तलवार व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने मौके से नकदी और सोने की चेन भी लूट ली।
पुलिस की जांच में सामने आया कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते हुआ। लक्ष्मण के पड़ोसी विनोद भाटी और अजय भाटी ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने अपने ड्राइवर रामबीर से लक्ष्मण की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा। घटना के दिन रामबीर ने दोनों को जानकारी दी, जिसके बाद उनके साथियों ने हमला किया। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी रामबीर ने उपलब्ध कराई थी।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है ताकि बाकी हमलावरों तक भी पहुंचा जा सके।