फरीदाबाद पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास युवक की हत्या के मामले में अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मात्र 24 घंटे में चार आरोपियों को दबोच लिया।
24 अक्टूबर की सुबह बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मारूफ निवासी कोसीकलां, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। जांच के बाद पता चला कि मृतक की हत्या तेजधार हथियार से की गई थी।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में अपराध शाखा सेंट्रल ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी नितिन नेगी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अन्य आरोपियों में वंश उर्फ वंशु, करण सरकार और मनीष शामिल हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि नितिन नेगी की एक महिला से दोस्ती थी, जिसे लेकर मृतक मारूफ ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी बात से नाराज होकर नितिन ने अपने साथियों संग 23/24 अक्टूबर की रात वारदात को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, नितिन का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

