फरीदाबाद पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विभिन्न अपराध शाखा टीमों ने अलग-अलग इलाकों से तीन आरोपियों को काबू किया है और उनके कब्जे से कुल 255 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, अपराध शाखा सेक्टर-56 टीम ने राजीव कॉलोनी निवासी सत्यम को आसियाना फ्लैट क्षेत्र से गांजा सहित पकड़ा। वहीं, सेक्टर-48 टीम ने डबुआ कॉलोनी निवासी बनवारी को दबोचा और बॉर्डर शाखा टीम ने पहलादपुर, दिल्ली में रह रहे भरतपुर निवासी नितिन कुमार को गिरफ्तार किया।
तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामले दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। पुलिस का कहना है कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।