
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस लगातार अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीमों ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 1 देसी पिस्टल, 1 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच ने अनिकेत वासी (गाँव मुजेसर) को शमशान घाट के पास गिरफ्तार किया, वहीं क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने हार्दिक वासी (कुंदन कॉलोनी) को सेक्टर-64 के पास पकड़ा। दोनों आरोपियों पर शस्त्र अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।