
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से NIT ज़ोन में बड़ा चेकिंग अभियान चलाया।
👉 5 सितंबर को सिकरोना बॉर्डर, बाटा फ्लाईओवर, सैनिक कॉलोनी, हार्डवेयर चौक, प्याली चौक और नीलम चौक समेत 10 स्थानों पर सख़्त जांच की गई।
👉 इस दौरान 475 वाहनों की चेकिंग हुई और 93 चालान जारी किए गए। इनमें से 37 मामले काली फिल्म के और 6 मामले शराब पीकर गाड़ी चलाने के थे।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार इस पहल का उद्देश्य अपराधियों पर अंकुश, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मज़बूती देना है। अभियान लगातार जारी रहेगा।