
फरीदाबाद पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए “सेफ सिटी” मिशन के तहत एक और मिसाल पेश की है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में दुर्गा शक्ति-3 टीम ने 9/10 अक्टूबर की रात करीब 1:15 बजे ओल्ड चौक के पास एक महिला की मदद की, जो सेक्टर-48 स्थित अपने घर लौटने के लिए कोई साधन न मिलने के कारण परेशान थी।
टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सरकारी वाहन से महिला को सुरक्षित घर पहुंचाया। परिवार ने पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।
फरीदाबाद पुलिस की अपील है कि अगर किसी महिला को रात में असुरक्षित महसूस हो या वाहन न मिले, तो तुरंत 📞 9999150000 / 0129-2227200 पर संपर्क करें या डायल करें 112, पुलिस की दुर्गा शक्ति टीम तत्काल मदद पहुंचाएगी।