
फरीदाबाद थाना डबुआ पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 12 मई को दर्ज हुई गुमशुदगी की शिकायत की जांच में पता चला कि आरोपी अरमान सैफी (24), निवासी बाबा नगर ओल्ड फरीदाबाद, लड़की को करनाल ले गया था। पुलिस के दबाव में लड़की को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गया। आखिरकार उसे दबोचकर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।