
फरीदाबाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। मामला सेक्टर-30 का है, जहां पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई कि 10 अप्रैल को ऑटो में सफर के दौरान एक औरत ने उसे बातों में उलझाकर उसके बैग से पर्स चुरा लिया।
अपराध शाखा DLF की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनिया (काल्पनिक नाम), निवासी महेन्द्रगढ़, हाल पलवल को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अकेली महिलाओं को अपना निशाना बनाकर ऑटो में वारदात करती थी। आरोपी के पास से ₹9500 बरामद हुए। उसे अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।