
फरीदाबाद अपराध शाखा सेक्टर-48 ने एक वाहन चोर को चोरी की बाइक समेत धर दबोचा। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान यह सफलता मिली। जानकारी के अनुसार, NIT निवासी मयंक की मोटरसाइकिल 14 जुलाई को उसके घर के बाहर से चोरी हुई थी। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया। टीम ने आरोपी मंजीत (28) निवासी NIT को बड़खल झील क्षेत्र से बाइक सहित गिरफ्तार किया। अदालत में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।