फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के निर्देश और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने हुड्डा ग्राउंड सेक्टर-31 में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान लोगों को नशे के दुष्परिणामों, बचाव के उपायों, MANAS एप, हेल्पलाइन नंबर 1933 और डायल 112 की जानकारी दी गई।
सत्र के दौरान वीडियो वेन के माध्यम से नशा विरोधी शॉर्ट मूवी दिखाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में करीब 300 नागरिकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त नशा मुक्ति टीम ने हार्डवेयर चौक और सेंट्रल जोन क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे करते हुए लोगों को जागरूक किया और नशे से मुक्ति के लिए प्रेरित किया।

