
फरीदाबाद: जिले में अवैध पटाखों की बिक्री पर लगातार नकेल कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 103 किग्रा पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच उंचा गांव और थाना ओल्ड की टीमों ने की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 14 अक्टूबर को क्राइम ब्रांच उंचा गांव की टीम को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर बल्लभगढ़ मार्केट से प्रवीण (44) को 76.7 किग्रा अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, थाना ओल्ड पुलिस ने राहुल (20) को बसेलवा कालोनी से 26.5 किग्रा पटाखों के साथ दबोचा।
पुलिस ने कहा कि अवैध पटाखों की बिक्री पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी