फरीदाबाद में आतंकवादी नेटवर्क को तोड़ने में मिली बड़ी कामयाबी के बाद जिले के कई सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों ने पुलिस के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि 14 नवंबर को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता से मिले और उनकी टीम को सराहना दी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अल-फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल को आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मिली गोपनीय इनपुट के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने धौज और फतेहपुर तगा क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लगभग 2900 किलो विस्फोटक सामग्री और दो स्वचालित हथियार बरामद कर शेष सामग्री जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दी।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच एजेंसियों से मिले इनपुट पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को पकड़कर जम्मू-कश्मीर व दिल्ली पुलिस को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि आतंकियों की बड़ी योजना को नाकाम करने में फरीदाबाद पुलिस ने निर्णायक भूमिका निभाई है।
थाना स्तर पर लगातार कांबिंग और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग भी जारी है।
मुलाकात के दौरान हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल, सेवा भारती, अधिवक्ता परिषद सहित 30 से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करके फरीदाबाद पुलिस ने शहर की सुरक्षा को मजबूत किया है।

