फरीदाबाद: हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 5 से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के दौरान अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने हत्या के एक फरार आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार, भांकरी निवासी पवन को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर गांव के ही दीपक की हत्या में शामिल होने का आरोप है। पवन और उसके साथियों ने दीपक के साथ मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन की कार्यवाही में फरीदाबाद में अब तक 14 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और कार्रवाई लगातार जारी है।

