
साइबर अपराध पर लगातार शिकंजा कसते हुए फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक हफ्ते में 6 मामलों का निस्तारण कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में ₹16.77 लाख बरामद हुए, जबकि 3132 शिकायतों का समाधान कर ₹34,601 वापस दिलवाए गए और ₹18.82 लाख संदिग्ध खातों में फ्रीज किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में सोमन मलिक, जयकरण, रूपेश कुमार, अमन, चेतन, सतेन्द्र, राकेश कुमार, अकरम और रईस उल इस्लाम शामिल हैं।
डीसीपी साइबर अभिषेक जोरवल के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई पर पुलिस ने जनता को जागरूक करते हुए चेताया कि ऑनलाइन निवेश या मुनाफे के लालच में आकर लिंक न खोलें। किसी भी ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
जागरूक रहें, सुरक्षित रहें।