
फरीदाबाद: अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में संजय कॉलोनी चौकी की टीम ने 56 वर्षीय अबरार हुसैन को गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को एक नाबालिग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आमिर नामक युवक ने उसके साथ गलत हरकत की थी और जेल भेजा गया। इस दौरान आरोपी की बहन नेहा ने पीड़िता को धमकाकर दिल्ली ले जाकर शोषण किया। इसी कड़ी में अबरार ने भी लड़की से छेड़छाड़ की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस कार्रवाई के तहत पहले ही आमिर और नेहा को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अब अबरार हुसैन को भी दिल्ली से दबोच लिया गया है। पूछताछ में उसने वारदात को कबूल कर लिया है।