
फरीदाबाद: सेक्टर 68 की सिग्मा टेक्नोलॉजी फैक्ट्री से जिंक और स्टील की सिल्लियां चोरी होने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, 30 जून की रात अज्ञात अपराधियों ने फैक्ट्री का ताला तोड़कर लगभग 980 किलोग्राम जिंक और स्टील की सिल्लियां चुरा ली थीं। शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने ओमप्रकाश (36), मोहित (24) और आसिफ (28) को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात की पूरी योजना और चोरी का तरीका बताया। चोरी की सामग्री को आसिफ को बेचा गया था। आरोपियों से 50,000 रुपये भी बरामद किए गए। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।