
फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने 12 सितंबर को कोर्ट से घर लौट रहे प्रतीक (ज्वाला नगर, शहादरा) पर हमला किया। आरोपी पहले से प्रतीक के पुराने विवाद को लेकर भड़क गए थे।
घटना हनुमान मंदिर के पास हुई, जहां आरोपियों ने प्रतीक की गाड़ी को टक्कर मारी और उसके साथ मारपीट कर सोने की चैन व नकद रकम लूट ली।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरीश, सचिन, अंशुल और अनिकेत (फतेहपुर चंदिला निवासी) के रूप में की। पूछताछ में पता चला कि हरीश के भाई और प्रतीक के बीच करीब एक साल पहले झगड़ा हुआ था।
सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।