फरीदाबाद साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने धोखाधड़ी के एक गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी को 29 सितंबर को व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कैनरा बैंक के एटीएम कार्ड की फोटो के साथ कहा गया कि उनके खाते में 3 करोड़ रुपये हैं। फिर खाते की “वेरिफिकेशन” के नाम पर उनसे खाता बैलेंस और एफ.डी. की जानकारी मांगी गई। बातों में फंसाकर, आरोपियों ने कुल 16 लाख रुपये ठग लिए।
साइबर टीम ने गिरफ्तार आरोपियों में हिमांशु (25) निवासी बसई, दिल्ली; शिवम (23) निवासी रमेश नगर, दिल्ली; और अभिषेक (23) निवासी गाँव पडरौना, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश शामिल हैं। जांच में पता चला कि अभिषेक का खाता ठगी में इस्तेमाल हुआ और उसने अपना खाता हिमांशु और शिवम को दे दिया। हिमांशु M.Tech के छात्र हैं और शिवम B.Tech पास हैं।
तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी खाता वेरिफिकेशन या कॉल से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लेन-देन में फंसने से बचें।

