
फरीदाबाद: अपराध शाखा सेक्टर-30 और सेंट्रल टीम की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद पुलिस ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान चार वांछित अपराधियों को काबू किया। ये सभी आरोपी रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में वांछित थे।
जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर की सुबह पुलिस टीम ने पाली-सूरजकुंड रोड पर मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शशीकांत और रोहित को गिरफ्तार किया। शशीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके से दो पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पूछताछ में पता चला कि इनके साथी कमल भडाना और गोलू किसी अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने बडखल-पाली रोड के पास कमल और मनीष को काबू किया। कमल को पैर में गोली लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस कार्रवाई में तीन पिस्टल, तीन देसी कट्टे, एक मैगजीन और चार राउंड गोला-बारूद बरामद हुए।
अपराधियों ने अप्रैल में न्यू जनता कॉलोनी में एक कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगी थी और सितंबर में गाजीपुर रोड डबुआ कॉलोनी में एक घर में घुसकर फायरिंग की थी। एक बुजुर्ग महिला भी इस दौरान घायल हुई थी।
अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार, कमल पर 15, शशीकांत पर 6 और मनीष पर 4 मामले दर्ज हैं। कमल और शशीकांत हाल ही में जेल से बाहर आए थे। पुलिस के मुताबिक ये सभी अपनी दहशत फैलाने और बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। दोनों घायल आरोपी अब अस्पताल में हैं और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है