
फरीदाबाद पुलिस ने अपराधियों पर कार्रवाई जारी रखते हुए एक और उपलब्धि हासिल की है। क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 व सेंट्रल की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन में एलविश यादव के घर फायरिंग केस से जुड़े 19 वर्षीय आरोपी ईशांत गांधी को पकड़ लिया।
गुप्त सूचना पर गांव फरीदपुर के पास नाकाबंदी की गई थी। पुलिस इशांत को रोकने पहुंची तो वह बिना नंबर प्लेट की बाइक से भागने लगा और गिरने के बाद पैदल फरार होने की कोशिश की। पीछा करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही काबू कर लिया गया।
आरोपी के पास से एक अवैध देसी पिस्तौल भी मिली। घायल युवक को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में थाना B.PT.P में FIR दर्ज की गई है।