फरीदाबाद: हरियाणा सरकार की पहल पर 21 से 31 अक्टूबर तक चल रहे पुलिस शहीदी दिवस पखवाड़े के तहत फरीदाबाद पुलिस ने 23 अक्टूबर को अपने सभी थाने, चौकियाँ, पुलिस लाइन और कार्यालय परिसर में पौधे लगाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य शहीद पुलिसकर्मियों को सम्मान देना और हर जगह हरियाली बढ़ाना है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता और संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने खुद सेक्टर 21C स्थित पुलिस कार्यालय परिसर में पौधा लगाकर इस पहल की शुरुआत की। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे और उन्होंने शहीदों को याद किया।

