
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देश पर लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच DLF ने सराय ख्वाजा इलाके में नवल भडाना की हत्या से जुड़े मामले में एक और आरोपी, विक्की @ मोनू (27), को गिरफ्तार किया।
28 सितंबर को नवल खटाना की हत्या के मामले में पहले ही दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। पूछताछ में पता चला कि विक्की @ मोनू ने अपने साथियों योगेंद्र यादव @ योगी और योगेंद्र @ गोलू के साथ घायल नवल को एक कमरे में बंद कर दिया था।
अभिजीत और योगेंद्र @ गोलू को पहले ही पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिसमें उनसे हथियार और अन्य सबूत बरामद हुए। अब विक्की @ मोनू को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।