
फरीदाबाद: फरवरी 2024 में हुई इंद्रजीत हत्याकांड के मामले में करीब 19 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने मुंबई से दबोच लिया। आरोपी की पहचान सतेंद्र उर्फ सेंटी (23), निवासी जीवन नगर गौच्छी के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपित नितेश और मोहित नशे के धंधे में लिप्त थे और उन्हें इंद्रजीत पर मुखबिरी का शक था। इसी रंजिश में दोनों ने चाकू से वार कर उसकी जान ले ली थी। सतेंद्र पर आरोप है कि उसने वारदात के दौरान दोनों को बाइक से मौके तक पहुंचाया और बाद में वापस भी लाया। नितेश और मोहित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल सतेंद्र को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर फरीदाबाद लाया जा रहा है।