
फरीदाबाद: अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने झगड़े और गोलीकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना तिगांव में नितिन निवासी तिगांव ने शिकायत की थी कि 26 जून को उनके पिता अनाज मंडी वाले प्लॉट पर गए थे, जहाँ कुछ लोगों ने उन पर हथियारों से हमला किया। इस दौरान उन्हें गोली भी लगी और गंभीर चोट आई।
पुलिस के अनुसार, तरुण और रुपेश (गांव सोतई) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पता चला कि विवाद प्लॉट को लेकर था। मोहित और भारत उर्फ भालू ने तरुण और रुपेश को बुलाकर पीड़ित पर हमला करवाया। पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें भालू ने गोली चलाई थी।
सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।