फरीदाबाद: जिले में अवैध पटाखों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 और थाना तिगांव की टीम ने अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को पकड़ कर कुल 214 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने सैयदवाडा से 184 किलो पटाखे बरामद कर पवन (सैयदवाडा) को गिरफ्तार किया। वहीं थाना तिगांव की टीम ने 30 किलो अवैध पटाखों के साथ अनिल कुमार (गांव तिगांव) को पकड़ा।

