
फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सराहनीय कार्य करने वाले प्रधान सिपाही संदीप और सिपाही पुनित कुमार को सम्मानित किया। दोनों जवानों ने अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। संदीप ने धोखाधड़ी मामले में वर्षों से बेल जंप कर रहे पिता-पुत्र को दबोचा, जबकि पुनित ने हत्या के आरोप में फरार मां-बेटे को तकनीकी सहयोग से पकड़वाया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि ऐसे कर्मठ पुलिसकर्मी समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करते हैं।