
फरीदाबाद पुलिस ने आभूषण चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायत के अनुसार, बल्लभगढ़ निवासी महिला 11 अगस्त को कैब से सफर कर रही थी। रास्ते में बाहर निकलते ही ड्राइवर ने बैग से गहने निकाल लिए और महिला को छोड़कर फरार हो गया। जांच में सामने आया कि चोरी किए गए आभूषण साथी के पास गिरवी रखे गए थे। अपराध शाखा ऊंचा गांव ने त्वरित कार्रवाई कर गहने व कैब जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया।