अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच उचागांव की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गोच्छी गांव के पास से दो युवकों — जतिन और सागर — को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया।
जांच में खुलासा हुआ कि बेरोजगार जतिन ने यह हथियार अपने दोस्त सागर से 4500 रुपये में खरीदा था। सागर कबाड़ी का काम करता है। दोनों के खिलाफ थाना मुजेसर में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

