
फरीदाबाद के सेक्टर 27 निवासी एक शख्स ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज कराई कि 18 अगस्त को उसे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को IDFC बैंक का कर्मचारी बताया और व्हाट्सएप पर बैंक आईडी साझा की। इसके बाद क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का लिंक भेजा गया, जिसे खोलने पर कार्ड की जानकारी भरने पर 20,590 रुपये कट गए।
साइबर पुलिस की कार्रवाई में मोहित गिरी (24, द्वारका), सौरव (25, मोहन गार्डन) और सुरज सिंह (25, द्वारका) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि तीनों आरोपी पहले दिल्ली के कॉल सेंटर में काम करते थे और दोस्त बन गए थे। ये बैंक कर्मचारी बनकर लोगों को कॉल कर ठगी करते थे। सौरव और सुरज बी.ए. पास हैं, जबकि मोहित 12वीं पास है।
अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।