
फरीदाबाद: साइबर थाना की टीम ने क्रेडिट कार्ड ठगी के एक मामले में सफलता पाई और नोएडा सेक्टर 2 के फर्जी कॉल सेंटर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, तिलपत निवासी पीड़ित को 18 अगस्त को कॉल आया जिसमें कॉलर ने खुद को SBI बैंक का कर्मचारी बताया। वार्षिक चार्ज कम करने और कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर MY YONO CARD.COM एप डाउनलोड करवाया और कार्ड विवरण लेकर 34,976 रुपये की ठगी की।
साइबर थाना सेंट्रल ने आशीष कुमार (28) और आकिब खान (24) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आकिब और आशीष की मुलाकात 2023 में जेल में हुई थी और जेल से बाहर आने के बाद वे फिर से ठगी के काम में शामिल हुए।
आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पहले ही फर्जी कॉल सेंटर संचालक मुज्जर हुसैन सहित पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।