
फरीदाबाद के सीकरी क्षेत्र में घर में घुसकर आभूषण, नकदी और मोबाइल चोरी करने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता शिवम ने बताया कि 26 जुलाई की रात वह घर में सो रहा था, तभी अज्ञात व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर-58 थाने में मामला दर्ज होने के बाद सीकरी चौकी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी अमन को सुभाष कॉलोनी, बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वह ऑटो चालक है और नशे की लत के चलते चोरी करता था। उसे कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।