फरीदाबाद में वाहन चोरी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो चोरी के वाहन बरामद किए। पुलिस के अनुसार, ऊंचा गांव अपराध शाखा ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोनू (28) को सेक्टर-3 के पास से पकड़ा, जिससे चोरी की एक स्कूटी मिली।
इसी तरह AVTS भूपानी टीम ने ऑटो चोरी मामले में राजू (30) को हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस तीन दिन के रिमांड पर पूछताछ कर रही है।
वहीं सेक्टर-8 थाना पुलिस ने पलवल से संदीप (30) और प्रिंस (19) को चोरी के ऑटो के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में से सोनू, संदीप और प्रिंस को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि राजू से रिमांड अवधि में पूछताछ जारी है।

