
फरीदाबाद के ग्रामीण इलाकों में हाल के दिनों में रात के समय ड्रोन उड़ाने की लगातार खबरें मिल रही हैं। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस उपायुक्त अपराध और बल्लभगढ़ को कार्रवाई के निर्देश दिए।
19 अगस्त को पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार ने थाना तिगांव, छांयसा और सदर बल्लभगढ़ क्षेत्र के गांवों के जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। इसमें अलीपुर, कबुलपुर, महमुदपुर, तिगांव, अरुआ, घुडासन, शाहाबाद, नरावली, चॉदपुर, शाहजहॉपुर, कौराली, बदरोला, सिडौला, भुआपुर, फतेहपुर बिल्लोच, प्रहलादपुर माजरा और शाहूपूरा खादर के प्रतिनिधि शामिल हुए।
गोष्ठी में पुलिस उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी ड्रोन उड़ान की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। आम जनता से अपील की गई कि वे घबराएं नहीं और कानूनी व्यवस्था को अपने हाथ में न लें। नो-फ्लाइंग ड्रोन क्षेत्र बनाने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्र भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस अनिवार्य है और पुलिस की अपराध शाखा लगातार निगरानी रख रही है। आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना, डायल 112 या फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम (9999150000, 01292227200) पर दें।