
फरीदाबाद: अपराध पर सख्ती दिखाते हुए क्राइम ब्रांच AVTS की टीम ने 25 वर्षीय दीपक को अवैध हथियार रखने के आरोप में दबोच लिया। नंगला एन्क्लेव पार्ट-2 निवासी दीपक को सेक्टर-56 स्थित आशियाना फ्लैट के पास से पकड़ा गया, जहाँ से पुलिस ने एक देसी कट्टा बरामद किया।
जांच में पता चला कि उसने यह हथियार किसी अज्ञात व्यक्ति से 4000 रुपये में खरीदा था। आरोपी मजदूर उपलब्ध कराने का काम करता है। मामले में सेक्टर-58 थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।