
फरीदाबाद की गांधी कॉलोनी की एक महिला को ऑनलाइन संदेश के जरिए शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया गया। महिला ने शुरुआत में 40 हजार रुपये जमा किए, लेकिन लाभ निकालने के लिए उससे और 96,315 रुपये मांगे गए। पैसे देने के बाद भी उसे कोई लाभ नहीं मिला।
साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामदेवरा निवासी कैलास को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि कैलास ने सतेन्द्र और गंगा सिंह के खाते का इस्तेमाल कर ठगी की योजना बनाई थी। सतेन्द्र और गंगा सिंह पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस ने आरोपी कैलास को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है।