
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-21C में 30 सितंबर को पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में लगाए गए इस शिविर में सेंटर फॉर होलिस्टिक मेडिसिन, आयुर्वेदिक अस्पताल सेक्टर-11 की टीम ने भाग लिया।
डॉ. ज्योति और डॉ. विशाल (बी.ए.एम.एस) के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में करीब 60 पुलिस कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर के दौरान नाड़ी परीक्षण, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और अन्य सामान्य जांचें की गईं।
फरीदाबाद पुलिस ने इस पहल के लिए अस्पताल टीम का आभार जताया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के हेल्थ कैंप समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे, ताकि पुलिसकर्मियों की 24×7 ड्यूटी के बीच उनकी सेहत का ख्याल रखा जा सके