
फरीदाबाद: शहर में झगड़े-फसाद के मामलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में चौकी अग्रसेन की टीम ने बल्लभगढ़ क्षेत्र में हुए एक हमले के मामले में पाँच युवकों को दबोच लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शिकायतकर्ता अमन निवासी बल्लभगढ़ ने बताया कि 8 अक्टूबर को वह रघुबीर कॉलोनी स्थित अपने दूसरे मकान का किराया लेने गया था। तभी कुछ लोगों ने उस पर अचानक रॉड और हथौड़े से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की शिकायत पर थाना शहर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी हेमंत गोस्वामी के पिता पहले भूदत कॉलोनी स्थित मंदिर में पुजारी थे, जिन्हें शिकायतकर्ता और समिति सदस्यों ने हटवा दिया था। इसी रंजिश के चलते हेमंत ने अपने साथियों सुमित, दीपक, अमन कौशिक और सचिन के साथ मिलकर हमला किया।
टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से हेमंत और अमन को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, जबकि बाकी तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।