फरीदाबाद पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। हाल ही में ओल्ड मैन मार्केट में किरयाना स्टोर संचालक से रंगदारी मांगने और हमला करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने कपिश (29) और विवेक (20) को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के अनुसार, 15 अक्टूबर को कुछ युवकों ने दुकानदार से 10,000 रुपये की मंथली मांगी थी और धमकी देकर चले गए थे। इसके कुछ समय बाद आरोपियों ने दुकानदार के पास ही फड़ लगाने वाले कैलाश पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया था।
जांच के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अपने साथी विजय (जो पहले ही जेल भेजा जा चुका है) के साथ इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने दोनों के कब्जे से रॉड बरामद की है।
दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेज दिया गया है।

