
फरीदाबाद के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में कृष्ण नामक युवक की संदिग्ध मौत ने पुलिस को चौंका दिया। परिजनों ने इसे फांसी लगाकर आत्महत्या बताया, लेकिन शरीर पर चोट के निशान ने शक गहरा दिया। गुप्त सूचना पर जांच में खुलासा हुआ कि मृतक के पिता धनीराम (65) और भाइयों सुरज (19) व सुदामा (28) ने मिलकर कृष्ण की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में वारदात को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया गया।
क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहाँ से उन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि कृष्ण शराब का आदी था और आए दिन घर में विवाद करता था। झगड़े के दौरान हुई मारपीट ही उसकी मौत का कारण बनी।