
फरीदाबाद के थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने स्क्रैप चोरी मामले का पर्दाफाश किया है। शिकायतकर्ता आदित्य ने बताया था कि सेक्टर-27C स्थित गैलेक्सी इंस्ट्रूमेंट प्रा.लि. से स्क्रैप चोरी हो गया था। जांच के दौरान अपराध शाखा DLF ने राहुल (शाह, फतेहपुर, उ.प्र.) और रवि (सुरजीपुर, आज़मगढ़, उ.प्र.) को गिरफ्तार किया। रवि कंपनी में ही कार्यरत था और साथी राहुल के साथ मिलकर रात के समय दीवार फांदकर स्क्रैप चुरा ले गया। दोनों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।